बेगूसराय:बलिया प्रखंड क्षेत्र में पैक्स के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. पैक्स अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गया. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष के लिए 18 और सदस्य पद के लिए 78 अभ्यार्थी ने नामांकन किया.
बलिया में नामांकन संपन्न
बता दें कि बलिया मुख्यालय में उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई. इस दौरान फतेहपुर पैक्स, भवानंदपुर पैक्स, भगतपुर पैक्स, पहाड़पुर पैक्स, बरियारपुर पैक्स, ताजपुर पैक्स, पोखरिया पैक्स, बलिया दक्षिणी पैक्स और बलिया उत्तरी पैक्स के लिए उम्मीदवरों ने नामांकन भरा. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई.