बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अच्छी खवर, गढ़पुरा में 302 लोगों का किया गया कोरोना जांच, सभी का रिपोर्ट निगेटिव - covid positive cases in begusarai

बेगूसराय के गढपुरा में रविवार का दिन राहत देनेवाला रहा. अस दिन कोरोना को लेकर 302 लोगों की जांच की गई. जिसमें से एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला...

begusarai
गढ़पुरा में कोरोना के मामले

By

Published : May 23, 2021, 11:52 PM IST

बेगूसरायः जिले के लोगों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा. आज रविवार को बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंडके 302 लोगों की कोरोनाकी जांच की गई. राहत देनेबाली बात ये रही कि 302 लोगों में कोई भी कोरोना से संक्रमित नही मिला. सभी 302 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए. बता दें कि जिले के गढ़पुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है.

इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय: कोरोना से बहन की मौत, दुखी भाई ने अपने स्कूल को बना दिया कोविड अस्पताल

302 लोगों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं.
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के अलावे मोबाइल टीम के द्वारा कुल 302 लोगों का एंटीजन कीट के जरिए टेस्ट किया गया. सबसे अच्छी बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर कोरोना जांच होनो के बाद भी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. इससे पहले हुए 50 लोगों के एंटीजन कोविड टेस्ट में 20 से 25 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद गढपुरा में हड़कंप मच गया था.

लॉकडाउन का दिख रहा है असर
लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आई है. पीएचसी प्रभारी डा० रामकृष्ण ने बताया कि एक समय प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 200 के पार चली गई थी. वहीं 4 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. लेकिन वर्तमान में गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र में मात्र 39 लोग कोरोना संक्रमित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details