बेगूसराय में नीतीश कुमार का पुतला फूंका बेगूसराय : बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को बेगूसराय में सांसद गिरिराज सिंह की अगुवाई में सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी पूरे राज्य में हिंदूओं की छुट्टियों की कटौती को लेकर विरोध दर्ज कर रही है. नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति करके बिहार में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar School Holiday : शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, बच्चों ने भी कहा..'पर्व-त्योहार में नहीं आएंगे स्कूल'
मुख्यमंत्री का जलाया पुतला : थाना चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक विरोध मार्च विभिन्न रास्तों से होता हुआ कैंटीन चौक पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस फैसले को वापस करने की मांग भी की.
"कई स्कूल हैं जिले में जहां रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी होती है. स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर स्कूली बच्चों को उनकी संस्कृति से दूर ले जाने की साजिश हो रही है. क्योंकि हमारे बच्चे यह नहीं जान सके कि उनके क्या-क्या पर्व-त्योहार होते हैं. पहले लालू यादव के राज में बिहार में सिमी का ऑफिस खुला था और अब नीतीश कुमार के राज में पीएफआई फल फूल रहा है".-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
'बच्चों के संस्कृति से दूर रखने की साजिश' :गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को जनगणना सहित अन्य कामों में जोड़ती है, तो उस वक्त पढ़ाई बाधित नहीं होती है. बिहार में सनातन संस्कृति को खत्म करने की यह साजिश है. क्योंकि बिहार में बच्चे को पता नहीं चले की तीज, जन्माष्टमी, दीपावली, धनतेरस, सप्तमी, नवमी पूजा आदि क्या है. हमारे बच्चों को संस्कृति से अलग रखने का षडयंत्र हो रहा है. नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं है कि मुस्लिमों की छुट्टियों को रद्द कर सके.