बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में गेहूं के खेत में मिली नवजात बच्ची, एक दंपति ने उठाया लालन-पालन का जिम्मा

बेगूसराय में गेहूं के खेत में नवजात बच्ची मिली है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची जन्म लेने की वजह से कलयुगी मां ने बच्ची को गेहूं खेत में फेंक दिया था. खोदावंदपुर थाना पुलिस (Khodawandpur Police Station) मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद बच्ची के लालन-पालन का जिम्मा एक दंपति ने उठाया है.

बेगूसराय में नवजात बच्ची मिली
बेगूसराय में नवजात बच्ची मिली

By

Published : Apr 9, 2022, 3:51 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में नवजात बच्ची मिली (Newborn girl found in Begusarai) है, जिससे हड़कंप मच गया. दरअसल, बेगूसराय जिले का मलमल्ला गांव (Malmalla village of Begusarai) में गेहूं के खेत में एक नवजात बच्ची मिली, जिसके लालन-पालन का जिम्मा एक दंपति ने उठाया है. जानकारी के अनुसार बच्ची के जन्म लेने पर मां ने उसे खेत में फेंक दिया. जहां एक दंपति ने बच्ची को ना सिर्फ बचाया, बल्कि उसका पूरा जिम्मा उठाया है. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मलमल्ला गांव की है.

ये भी पढ़ें-आईएएस अधिकारी ने शेयर किया नवजात बच्ची का 'पुष्पा' स्टाइल वीडियो, कहा 'ये तो पक्का नहीं झुकेगा'

खेत में मिली नवजात बच्ची: बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गांव के बबलू राम अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ खेत में पटवन कर रहा था, तभी गेहूं के खेत में उसे एक नवजात बच्ची मिली. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची जन्म लेने की वजह से कलयुगी मां ने बच्ची को गेहूं खेत में फेंक दिया था. सुनीता देवी ने बच्ची को खेत से उठाया और प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आए हैं. खोदावंदपुर थाना पुलिस ने बबलू राम के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

दंपति ने बच्ची को लिया गोद: बच्ची को गोद लेने से घर में खुशियों का माहौल है. वहीं, इस दंपति के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं. घर के सभी सदस्य बच्ची पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. बताया जाता है कि बबलू राम को पहले से तीन लड़की और एक लड़का है. उसके बावजूद उसने नवजात बच्ची को अपनी बेटी की तरह लालन-पालन करने की बात कही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details