बरौनी:बिहार के बेगूसराय में बरौनी रिफायनरी टाउनशिप अस्पताल प्रशासन (Barauni Refinery Township Hospital In Begusarai) की लापरवाही के कारण रिफाइनरी कर्मी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले अजय कुमार के 35 वर्षीय पुत्र कुमार ऋषिकेश के रूप में हुई है. युवक बरौनी रिफायनरी प्रोडक्शन विभाग (Barauni Refinery Production Department) में कार्यरत था. फिलहाल कुमार ऋषिकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, इधर-उधर किट फेंकने से फैल रहा संक्रमण
परिजनो ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप:मृतक के पिता अजय कुमार ने बताया कि उनका बेटा एक सप्ताह से छुट्टी पर था और कल ही उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी. ऋषिकेश हल्की बुखार एवं सर्दी की शिकायत लेकर इलाज कराने रिफाइनरी अस्पताल (Refinery Hospital In Begusarai) पहुंचा था. जहां डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन दे दिया. लेकिन इंजेक्शन देने के महज 15 सेकंड बाद ही युवक थरथराने लगा और उनकी मौत हो गई.