बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही! कोरोना संदिग्धों को बिना ट्रीटमेंट छोड़ा - बेगूसराय सदर अस्पताल की लापरवाही

उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि चारों में कोरोना के वैसे लक्षण नहीं मिले हैं. उन्हें मामूली सर्दी जुकाम थी. जिस वजह से उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई.

begusarai
बेगूसराय सदर अस्पताल की लापरवाही

By

Published : Mar 19, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 7:29 PM IST

बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार की स्थिति है. वहीं, बेगूसराय सदर अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. दरअसल, विदेश दौरे से लौटे कई संदिग्ध मरीजों को सदर अस्पताल में मामूली ट्रीटमेंट के बाद छोड़ दिया गया. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

मरीजों को मामूली ट्रीटमेंट कर छोड़ दिया गया
जिला सदर अस्पताल में बीते 2 दिनों के अंदर कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मरीजों को बिना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए छोड़ दिया गया. ये सभी 4 मरीज नेपाल, मलेशिया और सउदी अरब से लौटकर बेगूसराय आए थे. जिनमें कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने मामूली जांच और ट्रीटमेंट कर उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन कर रही चारों की तलाश
मामला उजागर होने के बाद सभी संदिग्ध मरीजों की प्रशासन की ओर से तलाश की जा रही है. वहीं, इस बाबत उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि चारों में कोरोना के वैसे लक्षण नहीं मिले हैं. उन्हें मामूली सर्दी जुकाम थी. जिस वजह से उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई. हालांकि वे उनके साथ अभी फोन पर संपर्क में है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details