बेगूसराय:भारत की जनवादी नौजवान सभा ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कहां है '19 लाख रोजगार मुख्यमंत्री जवाब दो' नारों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ भवन के नजदीक से 'रोजगार संघर्ष संकल्प जत्था' निकाला गया. यह जत्था पावर हाउस रोड, रेलवे स्टेशन, ट्रैफिक चौक से गुजरते हुए एक सभा में तब्दील हो गया. जिसका नेतृत्व संगठन के जिला सचिव अजय कुमार यादव, संयुक्त सचिव किशन चौधरी और एसएफआई नेता मजहर अंसारी कर रहे थे.
'रोजगार नहीं तो 10 हजार बेरोजगारी भत्ता दें'
सभा में वक्ताओं ने मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार अविलंब 19 लाख पदों पर बहाली शुरू करें. सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली हो, जब तक रोजगार नहीं मिले तब तक 10 हजार बेरोजगारी भत्ता सरकार दे. काम की चाहत रखने वाले युवाओं को ये बेरोजगारी भत्ता मिलनी चाहिए.