बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंची बेगूसराय, कई जगह का दौरा कर दिए सुधार के निर्देश - राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी

चंद्रमुखी देवी ने जेल में क्षमता से अधिक महिला कैदी के वहां होने पर नाराजगी जाहिर की और जेल के लिए नया भवन बनाने का निर्देश दिया.

national women's commission member chandramukhi devi in begusarai
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी पहुंची बेगूसराय

By

Published : Jan 9, 2020, 3:17 PM IST

बेगूसराय: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी दो दिनों के लिए जिले का दौरा करने पहुंची. जहां समाहरणालय में आयोजित बैठक में उन्होंने महिलाओं के लिए चलाए जा रहे केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने कई सरकारी संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां महिलाएं कार्यरत हैं. बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

महिलाओं की समस्या के निदान के लिए दौरा
महिलाओं की समस्या के निदान के लिए अपने दो दिवसीय दौरे पर जिला पहुंची चंद्रमुखी देवी ने जेल, सदर अस्पताल, विद्यालय, शेल्टर होम सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया. वहीं, बैठक के दौरान चंद्रमुखी देवी ने जेल में क्षमता से अधिक महिला कैदी के वहां होने पर नाराजगी जाहिर की और जेल के लिए नया भवन बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने और नगर निगम में महिला सफाई कर्मचारियों की सुविधा संबंधित दिशा निर्देश दिए.

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने किया जिले का दौरा

प्रशासन के कामों से हुईं संतुष्ट
बता दें कि चंद्रमुखी देवी जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों के ज्यादातर मामलों में संतुष्ट दिखी. उन्होंने कुछ विभागों पर जरूरी निर्देश भी दिए, जिस पर जिला प्रशासन ने उन्हें सुधार लाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details