बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा प्रखंड के घरों में जाने के बदले जल नल योजना का शुद्ध पानी सड़क पर बह रहा है. मालीपुर में लगाये गये जलमीनार से लोगों को शुद्ध पानी भले ही नहीं मिल पा रहा लेकिन जल नल योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय: 11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने दिया धरना, 15 साल बाद भी पीड़ित परिवार को नहीं मिली राहत
सड़क पर बह रहा पानी
मालाीपुर जलमीनार से वर्तमान में जब पानी सप्लाई शुरू की जाती है तो मध्य विद्यालय मालीपुर के पास पाइप लीकेज होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क पर पानी जमा हो जाता है. स्थानीय लोगों के अलावा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण प्रमोद यादव ने बताया कि संवेदकों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जलजमाव की वजह से सड़कें टूटने लगी हैं. इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को भी विद्यालय तक पहुंचने में फजीहत हो रही है. वार्ड 10 के बिजली साह ने भी कहा कि कनेक्शन लेने के बावजूद अबतक पानी सप्लाई बंद है.
पानी जमा होने से सड़कें हो रही खराब ये भी पढ़ें:मटिहानी में 732 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार
शिकायत के बावजूद अधिकारी मौन
वहीं, इतना सब होने के बावजूद संवेदक पूरी तरह संवेदनहीन बना हुआ है. ग्रामीणों द्वारा कई शिकायत किये जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौन हैं. सात निश्चय की ये जन कल्याणकारी योजना गढ़पुरा के मालीपुर में हाथी का दांत बनकर रह गया है.