बेगूसराय: नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में ईईसीएल द्वारा समर्पित विपत्र के भुगतान के संबंध में एग्रीमेंट के अनुसार कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया है.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- बैठक में निर्धारित एजेंडा ईईसीएल द्वारा समर्पित विपत्र के भुगतान
- गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों और नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने
- भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के बगल में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उत्तर वाहन पार्किंग स्थल पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति एवं वाहन पार्किंग का टेंडर
- वर्ष 2020-21 के नगर निगम बेगूसराय के बजट