बेगूसराय:शहर के पटेल चौक स्थित सीपीआई ऑफिस स्थित ताज कोचिंग संस्थान के संस्थापक और शिक्षक मो.ताजुद्दीन ने अपने कोचिंग संस्थान में सरस्वती त्योहार का आयोजन करके गंगा-जमुनी तहजीब का मिशाल पेश किया.
बेगूसराय: मुस्लिम शिक्षक ने पेश की गंगा जमुना तहजीब की मिसाल - आपसी प्रेम और भाईचारे की शिक्षा
बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मो. ताजुद्दीन एमए एलएलबी के छात्र हैं. पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के भरण-पोषण के लिए वो ताज कोचिंग भी चलाते हैं.
आपसी प्रेम और भाईचारे की शिक्षा
मिली जानकारी के अनुसार बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मो. ताजुद्दीन एमए एलएलबी के छात्र हैं. पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के भरण-पोषण के लिए वो ताज कोचिंग भी चलाते हैं. साथ ही इनकी खासियत ये है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ आपसी प्रेम और भाईचारे की शिक्षा भी देते हैं.
सरस्वती पूजा में को भेदभाव नहीं
जिसका जीता जागता उदाहरण सरस्वती पूजा है. यही खासियत है कि छात्र और छात्राएं अपने शिक्षक की तारीफ करते नहीं थकते हैं. छात्रों का कहना है कि सरस्वती पूजा किसी जात और धर्म का नहीं होता बल्कि ज्ञान प्राप्ति की पूजा है. इसलिए इसमें कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए