बेगूसराय: ये कहानी उस प्रेमी जोड़े की है जिसका दिल एक दूजे के लिए धड़कता था. दोनों के बीच प्रेम कहानी 2 साल पहले झारखंड से शुरू हुई. प्रेमी सोहन झारखंड के हजारीबाग की एक नन बैंकिंग कंपनी में काम करता था. एक दिन उसी शहर की रहने वाली सादिया परवीन से सोहन की मुलाकात हो जाती है. मिलते ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.
ये भी पढ़ें- ...जब देखा नहीं गया दर्द तो बुजुर्ग महिला ने स्कूल के नाम कर दी अपनी जमीन
झारखंड से पहुंची बेगूसराय
अपने प्यार को पाने के लिए सादिया झारखंड के हजारीबाग से बेगूसराय के निपानिया गांव पहुंची. जहां उसने हिन्दू रीति-रिवाज से सोहन के साथ शादी रचा ली. शनिवार को नौलखा मंदिर में पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी हुई. लड़के के परिवार वाले और सगे संबंधी भी मौके पर मौजूद थे. विवाह के बाद दोनों काफी खुश हैं.