बेगूसराय:एक तरफ सूबे की सरकार राज्य में अपराध के नियंत्रण में होने का दावा करती है तो दूसरी तरफ अपराधी बैखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित मनोकामना मंदिर के पास का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी.
बेगूसराय में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - मनोकामना मंदिर
ग्रामीणों के अनुसार मृतक का नाम सौरभ कुमार है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
खाली पड़े मकान मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महमदपुर स्थित मनोकामना मंदिर के पास एक खाली पड़े मकान में लोगों को एक शव पड़ा मिला. इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार मृतक का नाम सौरभ कुमार है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.