बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की हत्या कर दी गई. बीरपुर थाना क्षेत्र (Birpur Thana) में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या (Murder In Begusarai ) कर दी गई है. मृतक युवक की पहचान पर्रा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह क पुत्र मंतोष कुमार सिंह के रूप में की गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को घर से ही कुछ दूर पर बगीचे में फेंक दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा गांव की है.
यह भी पढ़ें- PDS डीलर के बेटी की गला रेतकर हत्या, अंडरवियर तक ले गए अपराधी
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब बहियार के बगीचे में माली फूल तोड़ने गया था तो उसने सबसे पहले लाश को देखा. माली के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. शव देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें-संजीत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या
"रात को दस ग्यारह बजे के बीच मंतोष साइकिल लेकर निकला. सुबह हमलोग इसका शव देखे. माली फूल तोड़ने गया था, उसी की नजर लाश पर पड़ी थी. माली के शोर मचाने पर हमलोग सब पहुंचे तो देखे की शव पड़ा है. तेज हथियार से हत्या की गई है.मंतोष एकदम सीधा आदमी था,गांव में किसी से कोई मतलब नहीं था. बस चलाता था और छुट्टी पर घर आया हुआ था."- विजय सिंह, मृतक के परिजन
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ीः युवक की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित परिजन SP और डॉग स्क्वायड बुलाने पर अड़े
पुलिस को मौके पर आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जैसे ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने लगी, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारों को पकड़ने की मांग करने लगे. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.