बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरे पेड़ को काटने से रोका तो वनरक्षक को कुल्हाड़ी से काटा, जंगल से बरामद हुआ शव - बेगूसराय में वनरक्षक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

बेगूसराय में मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जयमंगला गढ़ में वनरक्षक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Begusarai Crime News) का मामला सामने आया है. इस वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.

बेगूसराय
हरे पेड़ को काटने से रोका तो वनरक्षक को कुल्हाड़ी से काटा

By

Published : Oct 6, 2022, 7:31 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में वनरक्षक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (Murder of forest guard in Begusarai ) कर दी गई. वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक वनरक्षक रामदेव सदा के बेटे पन्नालाल सदा ने हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया है. पन्नालाल के अनुसार गांव के ही राम कुमार नाम के युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज

''मेरे पिताजी जंगल गए थे. मेरे गांव का ही लड़का राम कुमार जंगल में हरा पेड़ काट रहा था. मेरे पिता ने मना किया तो पहले उन्हें लाठी डंडे से मारा फिर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. एक महिला ने आकर मेरी पत्नी को बताया कि वहां पर लड़ाई हो रही है. हम लोग गए तब तक उनकी मौत हो चुकी थी''-पन्नालाल,मृतक वनरक्षक का बेटा

हरा पेड़ काटने से रोका तो वनरक्षक को ही आरोपी ने काट डाला: पन्नालाल ने बताया की बुधवार की शाम राम कुमार नामक युवक के द्वारा हरे पेड़ को काटा जा रहा था. तब उसके पिता रामदेव सदा ने उसे रोकने की कोशिश की थी. उसी वक्त दोनों में बक झक हुआ था और गुस्से में आकर रामकुमार ने पहले रामदेव सदा की लाठी डंडे से पिटाई की और फिर बाद में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी. पूरी रात जब रामदेव सदा घर नहीं पहुंचे तब सवेरे परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तब रामदेव सदा का शव जयमंगला गढ़ स्थित जंगल से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि अपराधी की शिनाख्त भी कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्दी उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


''जितनी भी चोट आई है सब सिर में ही है. आरोपी ने पहले लाठी डंडे से पीटा है फिर सिर के दाएं भाग में कुल्हाड़ी से हमला कर काट दिया. वनरक्षक की मौत हो गई. आरोपी को वनरक्षक ने हरा पेड़ काटने से मना किया था''- पुलिसकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details