बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चोरों का आतंक (Thieves Terror In Begusarai) काफी बढ़ गया है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी है. चोरी करते हुए पहचाने जाने के डर से बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी है. लोगों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ेंः बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख लूटे
महिला घर में अकेले रहती थी : घटना मंगलवार को दिन की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान स्वर्गीय बिंदेश्वरी चौधरी की पत्नी रमा देवी के रूप में की गई है. इस संबंध में महिला के दामाद रूपेश रंजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर ताजिया जुलूस (Tajiya Julus In Begusarai) के क्रम में जब जुलूस वालों ने महिला से चंदा मांगा और महिला चंदा देने के लिए बाहर गई, उसी दौरान चोर महिला के घर में घुस गए और चोरी का प्रयास करने लगे. लेकिन जैसे ही महिला चंदा देकर वापस आई तो चोर घर में ही मौजूद था.