बेगूसराय: बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस फेल साबित हो रही है. ताजा मामला जिले के चकिया थाना इलाके का है, जहां आपसी गैंगवार में अपराधियों ने कुख्यात जटाहवा की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों पहले हुई कुख्यात अरविंद महतो की हत्या का अपराधियों ने बदला लिया है. जानकारी के मुताबिक इस गैंगवार में एक अन्य शख्स भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अरविंद महतो के गैंग ने की हत्या
घटना जिले के चकिया थाना इलाके की है. जहां सिमरिया के मल्हीपुर बिंद टोली दियारा में अपराधियों ने कुख्यात जटाहवा की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले क्रिमिनल जटाहवा ने कुख्यात अपराधी अरविंद महतो का मर्डर किया था. जिसके बाद से अरविंद महतो के गैंग के लोग इसके पीछे लगे थे. पुलिस भी जटाहवा की तलाश में लगी हुई थी.