बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की गला रेतकर हत्या हुई है. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र ( Matihani Police Station Area) के सैदपुर बहियार गांव का है. युवक को पिछली शाम घर से कुछ लोग बुलाकर अपने साथ ले गये थे. उसके बाद घर वापस नहीं लौटने के बाद घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान शव मिलने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान सैदपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इमाम बलि के पुत्र अरमान के रूप में की गई है.
पढे़ं-संपत्ति विवाद: दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या, सौतेले भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम
गला रेतकर निर्मम हत्या: परिजनों ने पुलिस से शिकायत में यह बताया कि देर शाम घर से कुछ लोग उसे बुला कर ले गए और निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गांव से दूर बहियार में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गये. देर रात जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तब जाकर गांव के बगल में बहियार में खून से लथपथ युवक का शव मिला. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना नजदीकी मटिहानी थाना पुलिस को दी गई.