बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: युवक की गला रेतकर हत्या, बहियार में मिला शव - Etv bharat bihar

बेगूसराय में एक युवक की गला रेतकर (Crime In Begusarai) हत्या कर दी गई. परिजनों के अनुसार पिछली शाम को कुछ लोग बेटे से मिलने आये थे. किसी स्थान पर बाहर भी ले गये. उसके बाद अब शव बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की गला रेतकर हत्या
युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jun 9, 2022, 10:12 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक की गला रेतकर हत्या हुई है. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र ( Matihani Police Station Area) के सैदपुर बहियार गांव का है. युवक को पिछली शाम घर से कुछ लोग बुलाकर अपने साथ ले गये थे. उसके बाद घर वापस नहीं लौटने के बाद घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान शव मिलने की खबर मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की पहचान सैदपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इमाम बलि के पुत्र अरमान के रूप में की गई है.

पढे़ं-संपत्ति विवाद: दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या, सौतेले भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

गला रेतकर निर्मम हत्या: परिजनों ने पुलिस से शिकायत में यह बताया कि देर शाम घर से कुछ लोग उसे बुला कर ले गए और निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को गांव से दूर बहियार में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गये. देर रात जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तब जाकर गांव के बगल में बहियार में खून से लथपथ युवक का शव मिला. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. इसकी सूचना नजदीकी मटिहानी थाना पुलिस को दी गई.

पढे़ं-Aurangabad Crime News:संपत्ति के लिए मारता था बेटा, पिता ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया: मौके पर पहुंची मटिहानी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने मामले में बताया है कि मटिहानी थाने के पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है. परिजनों के अनुसार मृतक युवक घर का इकलौता वारिस था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details