बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा - युवक को गोली मारकर हत्या

जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगाया है. दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा है.

मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 12:16 PM IST

बेगूसराय: जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना फुलवरिया थाना इलाके की है. हत्या के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल है. दिनदहाड़े हत्या होने से लोग सहमे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि बेगूसराय में जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फुलवरिया गांव का अमित कुमार अपने घर के बाहर परिजनों के साथ बैठा था. तभी 5 से 6 की संख्या में अपराधी आए और गोली चलाकर फरार हो गए.

सदमे में परिजन

रोड जामकर किया हंगामा
परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप चचेरे भाई पर लगाया है. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने तेघड़ा रोड को जामकर हंगामा शुरू किया और गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

शव को पुलिस ने कब्जे में लिया

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details