बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: निगम कार्यालय में नगर फुटपाथ विक्रय समिति की बैठक - महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह

बेगूसराय नगर निगम के कार्यालय सभागार में नगर फुटपाथ विक्रय समिति की बैठक की गई. इस दौरान बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा और विमर्ष किया गया.

begusarai
नगर निगम कार्यालय में आयोजित की गई नगर फुटपाथ विक्रय समिति की बैठक

By

Published : Jan 7, 2021, 10:27 PM IST

बेगूसराय:जिले में नगर फुटपाथ विक्रय समिति की बैठक नगर आयुक्त अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक में सिटी वेंडिंग प्लान, वेडिंग जोन बनाने, सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को PMSVANidhi योजना से आच्छादित करने, फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण, फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा यातायात में आ रही बाधाओं को दूर करने पर चर्चा और विमर्ष किया गया.

बैठक में लिए गए कई निर्णय
वेडिंग जोन के संबंध में सदस्यों के द्वारा परिचर्चा की गयी कि शहर के अधिकांश फुटकर विक्रेता राष्ट्रीय उच्च पथ-31 के इर्द-गिर्द व्यवसाय करते हैं और वर्तमान में उक्त पथ का विस्तारीकरण हो रहा है, इसलिए विस्तारीकरण के उपरांत ही स्थल चयन करना उचित होगा. साथ ही तत्काल जाम की समस्या के निजात पाने के लिए शहर में अस्थायी रूप से कुछ स्थल चिन्हित किए जाएं, जहां इन फुटकर विक्रेताओं को जगह दी जा सके.

सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को PMSVANidhi योजना से आच्छादित करने तथा नए फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण कार्य में अपेक्षित प्रगति में सीआरपी और नगर निगम कर्मी को अपेक्षित सहयोग देने का भी निर्णय लिया गया है.

‘संवाद कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन
वहीं, बेगूसराय नगर निगम के कार्यालय सभागार में महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लोक कल्याणकारी समावेषित बजट प्राक्कलन तैयार करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करने हेतु ‘संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में दिए गए कई सुझाव
कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस पंडित ने सुझाव दिया कि शहर में जल जमाव की समस्या के निदान के लिए एक प्रभावशाली जलनिकासी तंत्र के विकास के लिए बजट में आवष्यक प्रावधान किया जाए. इसी क्रम में इनके द्वारा सुझाव दिया गया कि शहरी गरीब जो गंदी बस्तियों में निवासरत हैं. उनके लिए बहुमंजिली इमारतों के निर्माण का प्रावधान तथा शवदाह गृह के निर्माण का प्रावधान भी बजट में किया जाए.

महापौर ने दी जानकारी
इस पर महापौर ने जानकारी दी कि प्रभावी जलनिकासी तंत्र के लिए एक डीपीआर तैयार किया गया है और सरकार से इस पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है. साथ ही शवदाह गृह निर्माण के संबंध में भी प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details