बेगूसराय : निकाय चुनाव के दूसरे चरण में (Bihar Municipal Council Election 2022) मंगलवार को नगर निगम बेगूसराय एवं नगर परिषद (Municipal Corporation Begusarai and Municipal Council Bakhri) बखरी के लिए चुनाव होना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है. बेगूसराय नगर निगम में 45 वार्ड हैं. जिसके लिए 214716 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. 28 दिसंबर की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें : हथियार की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस पर गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप
104 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात :नगर निगम क्षेत्र में 104 पीसीसीपी मजिस्ट्रेट चुनाव कराने का काम करेंगे. पूरी व्यवस्था को देखने के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट वहीं छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाएं गए है. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि सभी बूथों पर फेस रिकॉग्निशन के आधार पर लोगो की पहचान की जाएगी. ताकि कोई भी फर्जी मतदाता मतदान ना कर सके जिलाधिकारी कौशल कुशवाहा ने यह भी बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट है. इसको लेकर मतदान टीम को मंगलवार को बाजार समिति से रवाना किया गया.