बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः भूमि विवाद से निपटने को लेकर मुंगेर कमिश्नर ने की अधिकारियों के साथ बैठक

इस बैठक का उदेश्य भूमि विवाद से निपटारा पाने को लेकर था. वहीं, आयुक्त ने अधिकारियों से भूमि अर्जन में आने वाली अड़चनों पर भी चर्चा की है.

begusarai
मुंगेर कमिश्नर

By

Published : Dec 4, 2019, 5:11 AM IST

बेगूसरायः मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय में एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें जिले के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे. इस समीक्षा बैठक के आयोजन का खास उद्देश भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निपटारा था.

मुंगेर प्रमंडल आयुक्त वंदना किनी ने बताया कि बिहार में हालिया दिनों में आपराधिक मामलों की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें अधिकांश मामले भूमि विवाद की वजह से होते हैं. इसके निपटारे को लेकर अधिरकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. कमिश्नर की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अरविंद वर्मा मौजूद रहे. वहीं, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने इस बैठक में शिरकत की.

अधिकारियों के साथ बैठक करती आयुक्त

ये भी पढ़ेंः मेधा सम्मान समारोह में बोले शिक्षा मंत्री- मेधावी छात्रों को अगले साल से मिलेगा आईपैड

भू-अर्जन पर भी हुई चर्चा
समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने अधिकारियों से भूमि संबंधित विवाद को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. भूमि विवाद के निपटारे के लिए आयुक्त और अधियारियों के बीच लम्बी बैठक चली. वहीं, आयुक्त ने बताया कि भू-अर्जन को लेकर आ रही दिक्कतों पर भी अधिकारियों से गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई है. बता दें कि पुलिस महानिदेशक भी अपराध में बढ़ोतरी के पीछे भूमि विवाद को एक बड़ा कारण बताते रहे हैं.

बैठक में भाग लेते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details