बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम - shot dead by criminals

मुखिया हेमा मौर्य मूर्ति विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 31, 2020, 9:08 PM IST

बेगूसराय:प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने जिले में महिला मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. महिला मुखिया की पहचान हेमा मौर्य के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया.

घटना नावकोठी के समसा पंचायत की है. दरअसल, मुखिया हेमा मौर्य मूर्ति विसर्जन के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे जा रही थी. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. जिससे घटनास्थल पर ही मुखिया की मौत हो गई.

घटनास्थल पर जुटे लोग

ये भी पढ़ें: गया: हसनपुरा गांव में पईन उड़ाही के दौरान मिला 4 केन बम, किया गया डिफ्यूज

आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम
दिनदहाड़े मुखिया की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि मुखिया के देवर रंजीत महतो का अपने गांव में ही बमबम महतो के साथ लंबे समय से प्रतिरोध चल रहा है. इस विवाद के कारण मुखिया के पति की भी हत्या कर दी गई थी. उसके बाद मुखिया पर भी दो बार जानलेवा हमला किया गया. लेकिन, शुक्रवार को भीड़भाड़ के बीच ताबड़तोड़ चली और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details