बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कारवाई: 10 हजार घूस लेते मुखिया और उसके एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार - Begusarai news

मैदावभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी और उसके सहायक कन्हैया कुमार 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा हुए थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने बरौनी प्रखंड परिसर में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Begusarai
Begusarai

By

Published : Jan 22, 2021, 9:36 PM IST

बेगूसराय:जिले में निगरानी की टीम ने एक मुखिया और उसके एक अन्य सहयोगी को दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. निगरानी टीम की ये कार्रवाई बरौनी प्रखंड परिसर में की है, जहां मुखिया और उसके सहयोगी घूस ले रहे थे.

बताया जा रहा है कि मैदावभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी और उसके सहायक कन्हैया कुमार 10 हजार रुपया रिश्वत लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा हुए थे. इसी दौरान निगरानी की टीम ने बरौनी प्रखंड परिसर में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:दियारा क्षेत्र के विकास को लेकर बलिया व्यापार मंडल सभागार में बैठक

जानकारी के मुताबिक, परवेज आलम नामक शख्स ने निगरानी में 14 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें मैदावभनगामा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी पर वार्ड सदस्य निसहत परवीन से नली-गली में कराए गए कार्य के भुगतान के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के बाद आरोप सही पाया गया. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार, मुखिया को भागलपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details