बेगूसराय: राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका मर्यादा हीन और संसदीय जनतंत्र के प्रतिकूल है. उन्होंने कहा कि जनतंत्र में गिरावट के लिए मुख्य रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं, जिनके इशारे के बिना कांग्रेस में पत्ता भी नहीं हिलता है.
'2020 में शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य'
सांसद राकेश सिंहा ने बताया कि शामहो प्रखंड स्थित गंगा नदी पर जल्द ही पुल का निर्माण होगा. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण भी 2020 में शुरू हो जाएगा और 2021 के अंत तक लोग इस पर आवाजाही शुरू कर देंगे. इस पुल के निर्माण से लगभग चार लाख लोग सीधे तौर पर बेगूसराय औद्योगिक नगरी से जुड़ सकेंगे.