बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद राकेश सिन्हा ने किया बेगूसराय स्टेशन का निरीक्षण, यात्री सुविधा को लेकर दिए कई निर्देश

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन (Begusarai Railway Station) का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई समेत यात्री सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय स्टेशन का किया निरीक्षण
सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय स्टेशन का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 23, 2022, 2:25 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन का राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (MP Rakesh Sinha) ने निरीक्षण किया. इस दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने पदाधिकारियों को स्टेशन की साफ सफाई एवं यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष निर्देश भी दिए. उन्होंने सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर बुनियादी सुविधा को जल्द दुरूस्त करने की उम्मीद जतायी है.

ये भी पढ़ें-राकेश सिन्हा ने गडकरी एवं नितिन नवीन से बेगूसराय में रिंग रोड की मांग की, कहा- लाखों किसानों एवं आम जनों को होगा लाभ

वहीं, निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि, रेल मंत्री का सोनपुर रेल मंडल (Sonpur Railway Division) पर विशेष ध्यान है और उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, लखमीनिया, बरौनी, तेघड़ा एवं बछवारा समेत विभिन्न स्टेशनों का विकास हो. इन स्टेशनों पर साफ सफाई के साथ-साथ यात्रियों को ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम एवं बुनियादी सुविधाओं में जैसे पानी की पर्याप्त व्यवस्था समेत अन्य संसाधनों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

सांसद राकेश सिन्हा ने उम्मीद जताते हुए बताया कि, अगले 4 से 6 महीनों में सभी स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं का विकास कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, मुंगेर प्रमंडल का सबसे अंतिम रेलवे जंक्शन बछवारा होने की वजह से जमालपुर तिलरथ डेमू स्पेशल को बछवारा तक बढ़ाने की कवायद की जा रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं बछवारा एवं बरौनी के बीच दो अन्य लाइनों का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में निर्बाध रूप से ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा और यात्रियों को लेटलतीफी जैसी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-'जो मुस्लिम नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करते हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details