बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में MP राकेश सिन्हा ने लगाया किसान चौपाल, कहा- जल्द मिलेगा कटाव और जल जमाव से निजात - Kisan Chaupal in begusarai

बेगूसराय के बलिया में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मैं किसानों की समस्या के निदान के लिए निकला हूं. जल जमाव और कटाव की समस्या के हल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा

By

Published : Nov 23, 2020, 8:33 AM IST

बेगूसराय:राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय के बलिया अनुमंडल के चौकी में किसान चौपाल लगाया. चौपाल में इलाके में जल जमाव और कटाव की समस्या पर बात हुई. राकेश सिन्हा ने जल्द ही दोनों समस्या से निजात दिलाने का वादा किया.

हर साल कटाव से नष्ट हो जाती है हजारों एकड़ की फसल
बेगूसराय जिले के डंडारी और साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन हर साल बूढ़ी गंडक नदी के कटाव के कारण प्रभावित होती है. किसानों की फसल और उनके घर कटाव की जद में आकर नष्ट हो जाते हैं. दूसरी ओर चौक इलाके में जल-जमाव के चलते किसान खेती नहीं कर पाते.

पीएम और सीएम से करूंगा बात
किसान चौपाल को संबोधित करते हुए राकेश सिन्हा ने कहा "यह मामला बिहार सरकार के अंतर्गत आता है. केंद्र सरकार का मामला होता तो मेरे लिए आसानी होती. मैं मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के संबंधित मंत्री और केंद्र सरकार को यहां के किसानों की समस्या से अवगत कराऊंगा. मुझे विश्वास है कि जल्द ही इसका निदान होगा. मैं दो समस्या के निदान के लिए निकला हूं. एक चौक का है और दूसरा दियारा का. चौक के किसान जल जमाव से परेशान हैं और दियारा में कटाव की समस्या है.

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा का बयान

राकेश सिन्हा ने कहा "कई लोग सिर्फ चुनाव में बातें करते हैं और फिर भूल जाते हैं. मैं इसी मिट्टी का हूं. मैं अपनी पैतृक भूमि की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. चाहे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात क्यों न करनी पड़े.

लगातार हुई किसानों की उपेक्षा
"यहां के किसानों की लगातार उपेक्षा हुई है. किसानों की दो प्रमुख समस्याएं हैं. दियारा के क्षेत्र में कटाव होता है, जिसके कारण जमीन और घर दोनों बर्बाद होते हैं. दूसरी तरफ चौक के आसपास लगभग एक हजार एकड़ जमीन जल जमाव के चलते बेकार है. दोनों समस्या बहुत बड़ी नहीं है. उपेक्षा के कारण छोटी समस्या ने जटीलता पैदा की है. मुझे लगता है कि ड्रेनेज द्वारा जमाव के पानी को गंडक नदी में डाला जा सकता है. कटाव की समस्या पर सुचारू रूप से काम करें और बांध का निर्माण करें तो उसका भी समाधान होगा."- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details