बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां एक युवक को दिल दे बैठी. दोनों की मुलाकात दो महीने पहले हुई थी. चोरी छिपे चल रहे इस रिश्ते का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा. इसी दौरान गांव वालों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. फिर पति की रजामंदी से गांव के शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी (Love Couple Unique Marriage in Begusarai) करा दी गई.
यह भी पढ़ें:किसी फिल्म से कम नहीं ये LOVE स्टोरी.. दुल्हनियां लेकर बाइक से पहुंचा घर.. परिवार ने किया Welcome
दो महीने पहले प्रेमी से पहली मुलाकात:पूरा मामला बछवाड़ा थाना (Bachhwara Police Station) क्षेत्र के गोधना गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि चांदनी देवी की शादी 2013 में गोधना पंचायत के झड़ियां चौक निवासी सुखदेव साह के साथ हुई थी. महिला के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें दो लड़की और एक लड़का है. पति दिल्ली में रहकर कमाई करता है. दो महीने पहले महिला की फतेहा गांव निवासी महेश कुमार से पहली मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और फिर मेल मिलाप का सिलसिला शुरू हो गया.