बेगूसराय: जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव में बेटी की विदाई से पहले सामान खरीदने गयी मां बाइक से गिरकर घायल हो गयी. घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरानमौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कपड़ा खरीदने जा रही थी मां
जानकारी के मुताबिक, डंडारी थाना क्षेत्र के बांक गांव की रहने वाली रिंकू देवी की बेटी की विदाई थी. वह भगना के बाइक पर सवार होकर डंडारी बेटी की शादी की विदाई के सामान और कपड़े खरीदने जा रही थी. रास्तें मे वह बाइक से गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.