बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दर्जनों घायल - Treatment going on in Begusarai Sadar Hospital

जिले के लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पनहास में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. जिसमें दर्जनों को चोटे आई. वहीं, इस संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Feb 9, 2021, 3:56 AM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस संघर्ष में महिला पूरुष समेत दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पनहास की है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार: राजभवन में तैयारियां पूरी, मंत्री पद की शपथ आज

30 वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद
बताया जाता है कि सोमवार को दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसमें 10 लोग से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल संतोष कुमार ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से उनके रिश्तेदारों के साथ 18 कट्ठा 7 धूर को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते सोमवार को रिश्तेदारों द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. जिसमें वे लोग बूरी तरह से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: शिक्षकों की बहाली में बिहार फिसड्डी: 10 साल में 2 बार हुई TET परीक्षा ! NCTE ने मांगा ब्योरा

तीन लोग गंभीर रूप से घायल
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज होने पर आठ लोगों को हिरासत में लिया है. लोहिया नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर सोमवार को दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस में डबलू सिंह, मनोज सिंह और मंटू सिंह बूरी तरह से घायल हुए. ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. मामले की छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details