बेगूसराय:जिले मेंपिकअप वैन का टायर फटने से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए गए हैं. सभी का इलाज बेगुसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं.
घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के समीप की है. इस घटना में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायल भागलपुर के नौगछिया के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें...भोजपुर: बस ने साइकिल में मारी ठोकर, इलाज के दौरान छात्र की मौत
टायर फटने से अनियंत्रित हुआ वाहन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में मजदूर बड़हिया से धान की कटनी कर अपने घर भागलपुर के नवगछिया लौट रहे थे. तभी अचानक पिकअप वैन का अगला टायर फट गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर अचानक घटी इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें...बेतिया: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से छात्रा जख्मी, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोड़फोड़
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का इलाज करा रही है. घायलों में शीला देवी, विलास मंडल, रेखा देवी, रीता देवी, मोनिका देवी, नीतीश कुमार, बबीता देवी, उमा देवी, पूनम देवी, राजेश कुमार, सुनीता कुमारी शामिल हैं.