बेगूसराय:बलिया थाना क्षेत्र में एक गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर जीवन तांती पर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बेगूसराय: घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - बलिया थाना
बलिया थाना क्षेत्र में एक गांव में अपराधी ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Begusarai
पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया गया है कि सोमवार की रात वे अपने पुत्र के साथ घर में सोई हुई थी. इसी बीच आरोपी मेरे घर में प्रवेश कर गया और उसके बच्चे का गला दबाकर धमकी देने लगा. इसके घटना के बाद जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.