बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में दुष्कर्म (Molestation In Begusarai) के प्रयास का मामला सामने आया है. नव वर्ष के मौके पर बॉयफ्रेंड के बुलाने पर मिलने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास (Molestation Attempt In Begusarai) किया गया. वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे चाकू गोदकर घायल कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. घटना जिले के डंडारी थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें:वैशाली में घर से गायब युवती का 6 दिनों बाद मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
गंभीर हालत में युवती को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नव वर्ष की शाम युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने मिलने के लिए बुलाया. जहां युवती के पहुंचने पर बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. युवती के विरोध करने पर उसे चोकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.