बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधवा बहू की रक्षा में घायल हुए सास-ससुर, मनचलों ने बेरहमी से पीटा

घटना में पीड़िता के सास, ससुर सहित चार अन्य लोग घायल हो गए. बाद में सभी को नावकोठी पीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.

Begusarai
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Nov 27, 2019, 10:32 AM IST

बेगूसरायःमनचलों से अपनी बहू की रक्षा करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. मनचलों ने महिला सहित उसके सास ससुर और अन्य परिजनों को चाकू और पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. घटना बेगूसराय के नाव कोठी थाना क्षेत्र की है.

विधवा है पीड़ित महिला
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला विधवा है और एक बच्चे की मां है. लेकिन मंगलवार की देर शाम जब वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, उसी दौरान पड़ोस का ही संजीव साहनी अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे गलत नियत से खींच कर ले जाने का प्रयास करने लगा. मनचलों की नियत भांपकर पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया. बहू को चिल्लाता देख उसकी सास घटनास्थल पर पहुंची और इसका विरोध करना शुरू किया.

पीड़िता के ससुर का बयान

लाठी-डंडे और पिस्तौल के बट से की पिटाई
सास को विरोध करता देख संजीव साहनी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गई. इस बात की सूचना पीड़िता ने अपने ससुर को दी. जब ससुर इस बात की शिकायत करने नावकोठी थाना जा रहे थे, इसी दौरान संजीव साहनी, प्रमोद साहनी ने अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में ही उन्हें घेर लिया. बाद में सब की लाठी-डंडे और पिस्तौल के बट से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: खाली घर देख चोरों ने उड़ाए नकद समेत आठ लाख के गहने

अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
इस घटना में पीड़िता के सास, ससुर समेत चार अन्य लोग घायल हो गए. बाद में सभी को नावकोठी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से इन सभों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details