बेगूसराय: जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला किसी बात को लेकर अपने घर से भाग गई थी. इस दौरान एक ई-रिक्शा के ड्राइवर और उसके दोस्तों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बेगूसराय: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित महिला किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा कर बेगूसराय आ गई थी. इस दौरान एक ई-रिक्शा के ड्राइवर ने पीड़ित महिला को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया.
माममा बेगूसराय का है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा कर बेगूसराय आ गई थी. इस दौरान एक ई-रिक्शा के ड्राइवर ने पीड़ित महिला को बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद फोन कर दो दोस्तों को बुला कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित महिला घटनास्थल से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी. उसके बाद पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.