बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में 7 साल की मासूम से रेप (7 year old molest in begusarai) का मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में परिवार के साथ पहुंची बच्ची को युवक ने खेत में ले जाकर रेप किया और फिर गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मामला बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पेड़ से लटका मिला शव
शादी समारोह में शामिल होने गई थी बच्ची: परिजनों ने बताया कि सभी लोग पड़ोस में एक शादी समारोह में गए थे. घर में शादी का माहौल था, वहां बच्ची दूसरों बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान पड़ोस का रहने वाला एक युवक उसे सुनसान जगह पर लेकर चला गया और उसके साथ दरिंदगी की और उसका गला दबाकर मारने की भी कोशिश की. इस दौरान आरोपी ने बच्ची को धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान मार देंगे. आरोपी पड़ोस का रहने वाला है, जिसे बच्ची चाचा कहती थी.
बच्ची सदर अस्पताल में भर्ती: बताया जाता है कि सोमवार की देर रात खून से लथपथ लड़खड़ाती बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना के बारे में बताया. वहीं, अपनी बेटी की जान बचाने के लिए पीड़िता की मां शहर के कई निजी क्लीनिक गई, लेकिन किसी ने इलाज नहीं किया. बाद में परिजनों ने मंगलवार सुबह बच्ची को सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में भर्ती कराया है. जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है.