बेगूसराय: जिले में एक बार फिर अपराधियों ने हथियार के बल पर एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के सभी आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
हथियार के बल पर किया अगवा
पीड़िता के अनुसार घटना 6 दिन पहले की है. लेकिन महिला ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि 3 जनवरी की शाम पीड़ित महिला बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. इसी दौरान चार आरोपियों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने शाम 5 बजे से सुबह 3 बजे तक उसे बंधक बनाकर रखा. इस बीच दो जगहों पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.