बेगूसराय: बेगूसराय में मॉब लीचिंग की घटना होते होते बच गई. समय रहते पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसकी जान बचा ली. दरअसल टेम्पो को धक्का मार कर भाग रहे ट्रक का आक्रोशित लोगों ने बलिया से पीछा करते हुए बेगूसराय पहुंच गए थे. और फिर पकड़े जाने पर ट्रक ड्राइवर की पिटाई करने लगे.
मॉब लीचिंग होने से बची
आक्रोशितों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई. घटना शहर के कपश्या स्थित एचएच 31 की है. बलिया के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक टेम्पो में ठोकर मार दी और भागने लगा. जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक का बलिया से पीछे किया.