बेगूसराय: धर्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बेगूसराय का सिमरिया गंगा तट अब जल्द ही नए स्वरुप में नजर आएगा. इसके विकास के लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. मंत्री के अनुसार ये स्थान हरिद्वार की हरकी पौड़ी की तर्ज पर यहाँ जानकी पौड़ी का निर्माण होगा. उनके इस प्रयास से हर तरफ प्रशंसा हो रही है. वहीं, कुंभ सेवा समिति के महासचिव और विधानपार्षद रजनीश सिंह ने भी केन्द्रीय मंत्री के इस पहल की सराहना की है.
विधान पार्षद रजनीश सिंह ने कहा सिमरिया घाट की विकास परियोजना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देगा - Development Project of Simaria Ghat
धर्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बेगूसराय का सिमरिया गंगा तट अब जल्द ही नए स्वरुप में नजर आएगा. इसके विकास के लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. मंत्री के अनुसार ये स्थान हरिद्वार की हरकी पौड़ी की तर्ज पर यहाँ जानकी पौड़ी का निर्माण होगा.
हरकी पौड़ी के तर्ज पर बने जानकी पौड़ी
विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि कुंभ सेवा समिति,के द्वारा माननीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त करती है. उन्होंने सिमरिया गंगाधाम के विकास के लिए पहल और प्रयास शुरू किए है. सिमरियाधाम में हर की पौड़ी की तरह जानकी पौड़ी के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से प्रयास हेतु बीते महीने विधान पार्षद ने इस बाबत केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात किया था.
सिमरिया घाट मिथांचल की गौरव स्थली
रजनीश कुमार ने कहा कि सिमरिया गंगा धाम मिथिला की गौरव स्थली है. इसलिए जगत जननी जानकी के नाम पर जानकी पौड़ी का निर्माण कराकर बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में बड़ा काम किया जा सकता है. केवल सिमरिया में सीढ़ी एवं जनसुविधा के निर्माण भर से यहाँ का विकास अधूरा रहेगा. इसलिए कुंभ सेवा समिति की परिकल्पना है कि सिमरियाधाम में प्रवाहित गंगा की पश्चिमी धारा से एक अलग उपधारा निकाल कर स्नान एवं जल ग्रहण हेतु सुरक्षित तथा स्वच्छ पौड़ी का निर्माण किया जाए.