बेगूसराय:जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है. इसी सिलसिले में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए जांच रिपोर्ट में घालमेल का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि जेल भेजने की धमकी देकर परिजनों का बयान बदलवाया गया है. उन्होंने दावा कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है.
इसे भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत मामला: RJD विधायक विभा देवी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
विपक्ष है लगातार हमलावर
बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी मोहल्ले में कथित जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल से मौत नहीं होने के मामले में अब विपक्ष लगातार हमलावर हो गया है.
गोढियारी पहुंचे सीपीआई विधायक ने कहा कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में घालमेल हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बखरी में अगर जहरीली शराब नहीं मिल रही है तो जगह-जगह छापेमरी क्यों हो रही है.