बेगूसराय: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं, जिले के मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रशासनिक व्यवस्था से खासे नाराज हैं. विधायक का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से फंड के आवंटन के बावजूद पंचायत स्तर पर सेनिटाइज नहीं किया जा रहा है. साथ ही गरीबों को मिलने वाला अनाज का भी बंदरबांट हो रहा है.
बेगूसराय: प्रशासन की कार्यशैली से नाराज MLA ने खुद उठाया सेनिटाइजेशन का बीड़ा - corona virus
विधायक नरेंद्र कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारियों से काफी नाराज दिखे. इस महामारी के समय उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए हैं.
नरेंद्र कुमार सिंह इन दिनों गांव-गांव घूमकर लोगों को करोना वायरस से निपटने के लिए जागरूक कर रहे हैं. अपने संसाधनों से गांव-गांव घूमकर घरों को सेनिटाइज भी कर रहे हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ा रहे हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर सैनेटाइज स्थानीय प्रशासन के तरफ से नहीं किया जा रहा है. इस दौरान डीलर अनाज का वितरण मनमाने तरीके से कर रहे हैं.
प्रशासन से दिखे नाराज
विधायक नरेंद्र कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारियों से काफी नाराज दिखे. इस महामारी के समय उनके कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए हैं. वहीं, नरेंद्र कुमार सिंह की तरफ से प्रशासन पर लगाए आरोप पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.