बेगूसराय: विधायक कुंदन कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर पूरे जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. कोरोनाको लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा किए गए इंतजामों पर बैठक में चर्चा हुई.
'बेगूसराय जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. उससे ना केवल जानमाल की क्षति है, बल्कि एक भय का माहौल भी व्याप्त हो रहा है.':कुंदन कुमार, विधायक
ये भी पढ़ें-कैमूर: यात्री वाहनों में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संपूर्ण निष्ठा के साथ सेवा के कार्यों में जुड़े हुए हैं. वे प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संक्रमण के इस कुचक्र को तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: बढ़ते संक्रमण के चलते 2 क्वारंटाइन कैम्प बनाये गए
लोगों को कोरोना से बचाने की अपील
'स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एवं कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हर व्यक्ति को बेड और ऑक्सीजन के साथ-साथ जरूरत की हर एक दवाई मुहैया कराने के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग काम में जुटा हुआ है. किंतु इन सब के बावजूद हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने स्वजनों से भी सुरक्षित रहने की अपील करें. ताकि स्थिति की भयावहता को विराम दिया जा सके.': कुंदन कुमार, विधायक
विधायक की युवाओं से कोरोना से बचने और बचाने की अपील ये भी पढ़ें-कटिहार: गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे दो कारोबारियों पर FIR
जिले में 40 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है
'केंद्र एवं राज्य की सरकार आपसी समन्वय से वैक्सीनेशन को गति देने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है. जिले में कुल 40 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाये जा रहे हैं. अब तक बेगूसराय में कुल 1,65,000 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक हर व्यक्ति को वैक्सीन दिया जाना है. राष्ट्रीय विपदा की इस घड़ी में युवाओं की सहभागिता निश्चित तौर पर राष्ट्र को इस संकट से उबारेगी. आने वाले समय में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर मुहैया कराकर उन्हें संक्रमण से बचाने हेतु भी एक मुहिम चलाई जाएगी.': कुंदन कुमार, विधायक