बेगूसरायः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्पाद विभाग को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है. जहांविभाग ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में विभाग ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.बरामद ट्रक राजस्थान का है, जिसमें मिट्टी के बोरे के बीच शराब छिपा कर रखीगईथी.
मिट्टी के बोरी के बीच भारी मात्रा में रखी शराब बरामद, एक गिरफ्तार - police investigation
भारी मात्रा में बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है. विभाग इसकी जांच कर रहा है.
भारी मात्रा में बरामद ये शराब चुनाव में खपाने की नीयत से लाई जा सकती है.विभाग इसकी जांच कर रहा है.दरअसल, बेगूसराय उत्पाद विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. ये शराब सिंघौल थाना क्षेत्र के हरपुर के नजदीकसे बरामद की गईहै. पकड़े गए शराब का ये बड़ा खेप बेगुसराय में एक शराब कारोबारी को सौंपने की तैयारी थी. इसके पहले ही शराब बरामद कर ली गई.
तस्कर से पूछताछ जारी
इस संबंध में विभाग पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही है.लाखोंरुपये मूल्य कीये शराब चुनाव के समयबेगूसराय लाई जा रही थी.उत्पाद विभाग के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. शराब कीये खेप सीमेंट के बोरे में मिट्टी भरकर इस तरह छिपाईगईथीकि काफी जांच के बाद भी लोगों को शराब होने का पता नहीं चल पाता.