बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 2 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - begusarai

डीएसपी ने कहा कि हत्या की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आ रही है, मृतक की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. उसके सर्किल की भी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

begusarai
begusarai

By

Published : Dec 7, 2019, 11:45 AM IST

बेगूसराय:जिले में लापता युवक का शव सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मृतक के परिजन को दी गई. परिजनों ने आकर शव की पुष्टि की. वहीं इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल

लापता युवक का शव बरामद
दरअसल, जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी 22 वर्षीय नीतीश कुमार गुरुवार की रात 9 बजे अपने बाइक से घर से निकला था. जिसके बाद नीतीश वह वापस नहीं आया. उसी रात से परिजन नीतीश खोजने के लिए निकल गए थे. तभी उन्हें नवादा गांव में शव होने की सूचना मिली. जब परिजन वहां पहुंचे तो शव की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई. नीतीश कुमार के पास से बाइक और 2 मोबाइल गायब है.

2 दिनों से घर से गायब था युवक

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर तेघरा डीएसपी आशीष कुमार को मिली. सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि हत्या की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश में हत्या करने की बात सामने आ रही है, मृतक के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. उसके सर्किल की भी जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल परिजन भी घटना के संबंध में कुछ खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details