बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की इंसाफ की गुहार लिए 3 दिन तक थाने का चक्कर लगाती रही, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर चौथे दिन महिला थाना (Mahila Thana Begusarai) में तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें-रक्षक बने भक्षक! नशे में तीन चौकीदारों ने की डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
11 अक्टूबर की रात को गांव के तीन युवकों ने अगवा कर लड़की के साथ गैंगरेप किया था. पीड़ित लड़की ने विकास तांती, संतोष तांती और मनीष सहनी पर आरोप लगाया है. पीड़िता इसकी शिकायत लेकर भगवानपुर थाना पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया. 3 दिन बाद इसकी शिकायत एसपी अवकाश कुमार को दी गई.