बेगूसराय:चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास बेखौफ बदमाशों ने छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को गोली दी. जिससे मौके पर ही उसकीमौतहो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी छोटे भाई की शादी की तैयारी में जुटा था. शादी की तैयारी को लेकर रिजर्व गाड़ी से घर के सभी लोग हसनपुर से सिमरिया घाट आए थे. जहां अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश में चेन छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.