बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बदमाशों ने धारदार हथियार से किसान पर किया हमला, घायल - Farmer injured

बरौनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर घात लगाए बदमाशों ने गाय चराने गए एक किसान को धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान किसान घायल हो गया. किसान का इलज चल रहा है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गई है.

घायल किसान
घायल किसान

By

Published : Mar 3, 2021, 4:39 AM IST

बेगूसराय:बरौनी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर घात लगाए बदमाशों ने गाय चराने गए एक किसान को धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

मुख्य वजह जमीन विवाद
जानकारी के मुताबिक, घायल की पहचान सिमरिया निवासी रामबाबू यादव का पुत्र राजकुमार यादव की है. परिजनों ने बताया कि पीड़ित अपने मवेसी को चराने के लिए बहियार गया था, उस समय 4-5 बदमाशों ने पघरिया एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

परिवार वालों ने कहा कि आरोपी से पुरानी जमीनी विवाद चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details