बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: रंगदारी न देने पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, घायल की स्थिति नाजुक - attack for not getting extortion money

बेगूसराय बछवारा थाना क्षेत्र में बदमाशों को रंगदारी न देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. रंगदारी न दोने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी.

घायल
घायल

By

Published : Mar 12, 2021, 4:31 AM IST

बेगूसराय: बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव में रंगदारी में 5 हजार रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमलाकर दिया और उसे लाठी-डंडों और रॉड से पीटा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल होने पर आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

रंगदारी न देने पर हमला
वहीं, बदमाशों की पिटाई से घायल हुए अर्जुन चौधरी के परिजनों का कहना है कि पेड़ से ताड़ी उतारने जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने पूर्व की भांति पांच हजार की रंगदारी की. जिस पर उन्होंने बताया कि पैसे नही हैं. जिसे सुनकर बदमाश आग-बबूला हो गये और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- कोचिंग संचालक पर बम से जानलेवा हमला, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

वहीं, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details