बेगूसराय:बिहार का बेगूसराय अवैध हथियार के कारोबार का अड्डा (Illegal Arms Trading Hub Begusarai ) बनता जा रहा. पुलिस ने सिंघौल सहायक थांना क्षेत्र के लडवारा गांव में छापेमारी करके मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini Gun Factory in Begusarai) किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार और अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. इसके साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने AK-47 राइफल बरामद किया था.
ये भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सिंघौल सहायक थांना क्षेत्र के लडवारा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित का छापामारी की तो वहां से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्ध निर्मित हथियार, हथियार बनाने के उपकरण और नकली नोट बरामद की गयी. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मोहम्मद यूनुस के पुत्र मोहम्मद शमशीर आलम और मोहम्मद फखरुद्दीन के पुत्र के रूप में हुई है. दोनों आरोपी मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.