बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार - Mini gun factory busted

साहेबपुर कमार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हथियार बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वहीं, एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जो कि पेशेवर हथियार निर्माता और सप्लायर है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Mini gun factory busted and Supplier arrested in Begusarai
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ और सप्लायर गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2020, 8:53 PM IST

बेगूसराय:बिहार में अवैध हथियार के निर्माण की खबरें अक्सर सामने आती रहती है. इसी कड़ी में जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध हथियार निर्माण करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है.साथ ही इस धंधे में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा आम के बगीचे में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम किया जा रहा है. इसी सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. वहीं, पुलिस ने गन फैक्ट्री से हथियार बनाने वाली मशीन भी बरामद की है. साथ ही मौके से एक पिस्टल और एक अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया.

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ और सप्लायर गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक से की जा रही पूछताछ
गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर जिले के रहने वाले मो. जमशेद के रूप में की गई. वहीं, पूछताछ में जमशेद ने बताया कि वो अवैध हथियार बनाकर अपराधियों को बेचता था. वो पेशेवर हथियार निर्माता और सप्लायर है. अब पुलिस उससे हथियार बनाने वाले गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही यह भी कि वो किस-किस अपराधियों को हथियार सप्लाय किया है. पुलिस जमशेद के बारे में भी जानकारी खंगालना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details